मेरठ कहीं मरघट ना बन जाये। कोरोना के कहर से मेरठ में बिगाड़ते हालात । कोरोना संक्रमण से मेरठ में आठवीं मौत हुई। न्यूट्रिमा हाँस्पिटल की ओपीडी को 48 घंटे के लिए बंद।शहर के लोगों ने डीएम से अब कही कर्फ्यु लगाने की मांग।



  1. मेरठ, 5 मई  - कोरोना संक्रमण से मेरठ में आठवीं मौत हुई। ब्रह्नपुरी इलाके के 30 वर्षीय युवक की मेरठ मेडिकल में सोमवार देर शाम मौत हुई थी। मंगलवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

  2.  मेरठ मे लगातार हालात बिगडते जा रहे है तथा कोरोना संक्रमण से जिले मेें आठवीं मौत हो गई है। मरने वाला कोरोना पाजिटिव ब्रहम्पुरी का रहने वाला है। 

  3.  जिला अस्पताल के सफाई सुपरवाइजर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

  4. मेरठ मे कोरोना संक्रमित का इलाज करने वाले न्यूट्रिमा हाॅस्पिटल के सीनियर डाॅक्टर विश्वजीत बेंबी को क्वारंटीन कर दिया गया है।

  5.  न्यूट्रिमा हाँस्पिटल की ओपीडी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

  6. मेरठ के शीशमहल निवासी भाजपा पार्षद के भाई के कोरोना पाजिटिव आने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया गया।

  7. इन सब बातों को देखते हुए शहर के लोगों ने डीएम से अब कर्फ्यु लगाने की मांग को उठाया। कोरोना के कहर से मेरठ में हालात बिगडऩे लगे हैं।

  8. सोमवार को दिनभर में 26 पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए।

  9. इन मरीजों में अधिकांश नवीन मंडी से संक्रमित हुए बताए जा रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

  10. मेरठ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 167 से ऊपर पहुंच गई है। अब तक आठवीं मौत हो चुकी है। दो दिन से पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिस तरह बढ़ रही है वह घातक परिणाम की ओर इशारा कर रही है। शहर में जबरदस्त दहशत है।


Popular posts
जनपद मेरठ के जागृति विहार में स्थापित की जा रही है। अस्थाई मंडी का  देर रात्रि किया गया निरीक्षण ।
Image
भारत में सबसे सस्ती दवाईयाँ यहां मिलती हैं। अगर आप करोना पोजिटिव है तो जाने असली सच।
Image
लॉकडाउन की जमकर उड़ी धज्जियां । मेरठ में भी शराब की कल से 36 दुकाने खुलेगी । शराब मिलने के जश्न में लोगों ने पटाखे जलाए, दुकानों की उतारी आरती,जमकर नाचे लोग
Image
Big breaking news । करोना का कहर जारी है। देश में फिर बढा लोकडाउन ,3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉक डाउन  देश में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन
Image
मेरठ ब्रेकिंग :- तीन दिन में तीन मौत, आज फिर कोरोना के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत  हो गई, मेरठ मेंं मृतकों की संख्या हुई 9,
Image