लॉकडाउन की जमकर उड़ी धज्जियां । शराब मिलने के जश्न में लोगों ने पटाखे जलाए, दुकानों की उतारी आरती,जमकर नाचे लोग , मेरठ में भी शराब की कल से 36 दुकाने खुलेगी
कंटेनमेंट जॉन मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने बनाया एक्शन प्लान,,मेरठ मवाना और सरधना में नहीं कोई छूट,,ग्रामीण इलाकों में शर्त के साथ आंशिक छूट दी गई,, जिला स्तर पर बनाई गई कमेटी,मेरठ जनपद के कुछ इलाकों में खुलेंगी शराब की 36 दुकाने,खरखोदा,किठौर,फलावदा और शाहजहांपुर में खुलेगी शराब की दुकानें, सोशल डिस्टेंस का दुकानदारों को कराना होगा पालन।
पूरे देश में शराब की बिक्री पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी रेड, ग्रीन, ऑरेंज जोन में शराब की बिक्री की जा रही है। शराब की बिक्री पर लगी पाबंदी हटने से कुछ लोगों में इस कदर खुशी है कि वह इसका जश्न पटाखे छुड़ाकर कर रहे हैं। कई लोग शराब की दुकानें खुलने के बाद यहां आरती और पूजा करके इसका स्वागत कर रहे हैं, तो कुछ लोग शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतार में लगे हैं और ताली बजाकर इसका स्वागत कर रहे हैं।
कर्नाटक के कोलार में लोगों ने शराब बिकने की खुशी में शराब की दुकान के बाहर जमकर पटाखे जलाए। एक व्यक्ति हाथ में लेकर पटाखे जला रहा है, वह शराब मिलने की खुशी में डांस भी करने लगता है। कुछ लोग तो शराब को हाथ में उपर उठाकर जीत का जश्न भी मनाते हुए दिखे। कुछ ऐसा ही हाल देश के तमाम इलाकों में देखने को मिला।
लेकिन इस बीच इस तरह की भी तमाम खबरें सामने आई कि शराब की दुकानों के सामने लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ी और लोगों की भीड़ लग गई। लोग शराब खरीदने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए। दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा की खबरें सामने आई हैं। बहरहाल शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।