बिग ब्रेकिंग न्यूज़: कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 11, कंकरखेड़ा के कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ की हुई मौत,एक ही दिन में दो मौत।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़: जनता अलर्ट 


 संक्रमण से मेरठ में ग्यारहवीं मौत । करोना से एक ही दिन में दो मौत ।


मेरठ ब्रेकिंग :-कोरोना से मौत का आंकड़ा हुआ 11, कंकरखेड़ा के कैलाशी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ की हुई मौत, मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, साकेत के रहने वाले पुलकित बंसल का कैलाशी हॉस्पिटल में चल रहा था लीवर का इलाज, सीएमओ डॉ राजकुमार ने की पुष्टि, इलाज करने वाले डॉक्टर्स और स्टाफ को किया जाएगा क्वारंटाइन, हॉस्पिटल को किया जाएगा सेनिटाइज, 5 दिन बाद साथ में भर्ती मरीज़ों की भी होगी कोरोना जांच, एक ही दिन में दो मरीज़ों की हो चुकी है मौत, कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा पहुँचा 197


भाजपा महानगर अध्यक्ष के पीएसओ/ड्राइवर विभांशु वशिष्ठ (25) की दिल्ली एम्स में सुबह मौत हुई। उनके पिता की भी संक्रमण से 23 अप्रैल को हो चुकी हैं मौत। भाई और अन्य कई लोग पॉजिटिव हैं। 


कोरोना वायरस का संक्रमण फिलहाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। मेरठ में बृहस्पतिवार को भी 10 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 197 हो गई है, जिसमें 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी, 56 स्वस्थ हो चुके हैं।


नए संक्रमितों में साबुन गोदाम के भाजपा नेता की मां भी हैं। महानगर अध्यक्ष के करीबी भाजपा नेता के परिवार से अब तक चार लोग संक्रमित हो चुके हैं, पिता की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, तबीयत बिगड़ने पर भाजपा नेता को सफदरजंग दिल्ली रेफर कर दिया गया। उपचार के दोरान उनकी मौत हो गई। संक्रमण से मौत के शिकार हुए रविंद्रपुरी के सब्जी व्यापारी की पत्नी, रजबन की कोरोना संक्रमित 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव आया है। जो जीआईसी स्कूल में कृषि कार्य करता है। मेडिकल में क्वारंटीन है। इसके पत्नी, बेटे और बेटी को भी क्वारंटीन किया गया है। चार संक्रमित जैदी फार्म के हैं, इस परिवार के अब तक 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। गोली लगने के बाद परिवार के युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह एक अलग चेन बन गई है। एक संक्रमित पूर्वा अब्दुल वली का और एक शाहपीर गेट का है। यह सभी पुराने संक्रमितों के संपर्क वाले हैं। इसके अलावा पल्हेड़ा 62 वर्षीय एक बुजुर्ग भी संक्रमित मिले हैं, वह मधुमेह के मरीज हैं। बृहस्पतिवार को मेरठ के 250 सैंपल की जांच हुई।


Popular posts
जनपद मेरठ के जागृति विहार में स्थापित की जा रही है। अस्थाई मंडी का  देर रात्रि किया गया निरीक्षण ।
Image
भारत में सबसे सस्ती दवाईयाँ यहां मिलती हैं। अगर आप करोना पोजिटिव है तो जाने असली सच।
Image
लॉकडाउन की जमकर उड़ी धज्जियां । मेरठ में भी शराब की कल से 36 दुकाने खुलेगी । शराब मिलने के जश्न में लोगों ने पटाखे जलाए, दुकानों की उतारी आरती,जमकर नाचे लोग
Image
Big breaking news । करोना का कहर जारी है। देश में फिर बढा लोकडाउन ,3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉक डाउन  देश में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन
Image
मेरठ ब्रेकिंग :- तीन दिन में तीन मौत, आज फिर कोरोना के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत  हो गई, मेरठ मेंं मृतकों की संख्या हुई 9,
Image