मेरठ मेंं कोरोना के मरीजों के साथ  घातक हो सकती है लापरवाही । डा.ओमकार गुप्ता

 डा.ओमकार गुप्ता


राष्ट्रीय अध्यक्ष एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत


        मेरठ मेंं कोरोना के मरीजों के साथ


         घातक हो सकती है लापरवाही


मेरठ, 27 अप्रैल। केसर गंज निवासी कोरोना से पीड़ित विजय कुमार गर्ग के साथ जो घोर लापरवाही सामने आई है वह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सारे प्रयासों पर पानी फेर सकती है। 
केसर गंज निवासी विजय कुमार गर्ग खांसी,जुकाम और बुखार से पीडित थे उन्होंने अपने आपको केएमसी में दिखाया जहाँ उसे कोरोना की जांच के लिए मैडिकल भेज दिया गया।
बडे ही शर्म और अफसोस की बात है कि खांसी,जुकाम और बुखार से पीडित विजय कुमार गर्ग को एम्बुलेंस के बिना ही पैदल मैडिकल जाना पडा। 
सूत्रों के अनुसार पीडित व्यक्ति ने प्रशासन और सी एम ओ से भी इलाज की गुहार लगाई लेकिन न जाने क्यों उसे कवारन्टाईन करने की बजाय दवाई देकर घर भेज दिया गया।
लकवा पडने के बाद मेडिकल कालेज में उसे भर्ती किया गया जहाँ अगले दिन उसकी मृत्यु हो गई।
मृत्यु के एक दिन बाद उसके अन्दर कोरोना की पुष्टि हुईं। 
इस गम्भीर लापरवाही की जांच उच्च स्तर से करायें जाने की मांग एन्टी करप्सन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा ओमकार गुप्ता की ओर से की गई है। 


Popular posts
जनपद मेरठ के जागृति विहार में स्थापित की जा रही है। अस्थाई मंडी का  देर रात्रि किया गया निरीक्षण ।
Image
भारत में सबसे सस्ती दवाईयाँ यहां मिलती हैं। अगर आप करोना पोजिटिव है तो जाने असली सच।
Image
लॉकडाउन की जमकर उड़ी धज्जियां । मेरठ में भी शराब की कल से 36 दुकाने खुलेगी । शराब मिलने के जश्न में लोगों ने पटाखे जलाए, दुकानों की उतारी आरती,जमकर नाचे लोग
Image
Big breaking news । करोना का कहर जारी है। देश में फिर बढा लोकडाउन ,3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉक डाउन  देश में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन
Image
मेरठ ब्रेकिंग :- तीन दिन में तीन मौत, आज फिर कोरोना के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत  हो गई, मेरठ मेंं मृतकों की संख्या हुई 9,
Image