मेरठ कोरोनॉ ब्रेकिंग
स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था पर उठे सवाल,
स्वास्थ्य विभाग ने पांच दिन की दवाई देकर विजय को भेजा था उनके घर,
विजय राात्रि डेढ़ बजे बीमारी से झूझते हुए पैदल ही पहुंचा था अपने घर,
मेरठ डीएम और सीएमओ से शिकायत करने पर भी नहीं हो पाया था इलाज,
इलाज न मिलने पर विजय गर्ग की brain hemorrhage लकवाग्रस्त होनेे से हुुईं मौत,
मौत के बाद कोरोनॉ पुष्टि,
मेरठ में COVID-19 से पांचवीं मौत,
विजय की रिपोर्ट मरने के एक दिन बाद आई पॉजिटिव,
देहली गेट थाना क्षेत्र के केसरगंज का रहने वाला था व्यक्ति।
Rk पुरम दिल्ली रोड भी सील
मेरठ में नही थम रहा कोरोना का कहर।
92 हुआ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा।
मृतक विजय गर्ग के दो परिजनों में भी हुई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि।
मेरठ में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 92 हुआ, 5 की हो चुकी मौत, 35 हो चुके स्वस्थ।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने की पुष्टि।