*मवाना में 40 और कोरोना संदिग्ध मिले, क्वारंटाइन भेजे गए* - पालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया ने कहा, मुझे पालिका के गेस्ट हाउस में रखो


मवाना: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर मवाना भी बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। सात जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को इन जमातियों के संपर्क में आए 40 और लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें नगर पालिका अध्यक्ष अय्यूब कालिया भी शामिल हैं। अय्यूब कालिया को जब क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया तो उन्होंने उसमें रहने से इनकार कर दिया। कालिया का कहना था कि उन्हें नगर पालिका के गेस्ट हाउस में रखा जाए।
कुछ दिन पहले बिलाल मस्जिद व छपप्पर वाली  से विदेशी व स्वदेशी  जमाती पकड़े गए थे। यह सभी दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से मवाना में आए थे। सूचना के बाद भी मस्जिद कमेटी के लोगों ने इसकी प्रशासन को इत्तला देने के बजाय  उन्हें मस्जिद में छिपाए रखा। पुलिस ने इस मामले में शहरकाजी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में 7 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से मवाना को पूरी तरह सील कर दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने सोमवार को इन जमातियों के संपर्क में आए 40 लोगों को पकड़ा है, उन्हें कृषक डिग्री कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया है। इन 40 लोगों में शहरकाजी मौलाना नफीस, नगर पालिका अध्यक्ष अय्यूब कालिया और एक पत्रकार भी शामिल है। खास बात यह है कि पालिका अध्यक्ष ने क्वारंटाइन सेंटर में रहने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें क्वारंटाइन रखना है तो नगर पालिका के गेस्ट हाउस में रखा जाए। 
बताया गया है कि जमातियों के संपर्क में आने वाले अभी और भी बहुत से लोग हैं, लेकिन वह फिलहाल अपने घरों से फरार हो गए हैं। फरार होने वालों में एक तथाकथित पत्रकार भी शामिल है।


Popular posts
जनपद मेरठ के जागृति विहार में स्थापित की जा रही है। अस्थाई मंडी का  देर रात्रि किया गया निरीक्षण ।
Image
भारत में सबसे सस्ती दवाईयाँ यहां मिलती हैं। अगर आप करोना पोजिटिव है तो जाने असली सच।
Image
लॉकडाउन की जमकर उड़ी धज्जियां । मेरठ में भी शराब की कल से 36 दुकाने खुलेगी । शराब मिलने के जश्न में लोगों ने पटाखे जलाए, दुकानों की उतारी आरती,जमकर नाचे लोग
Image
Big breaking news । करोना का कहर जारी है। देश में फिर बढा लोकडाउन ,3 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉक डाउन  देश में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन
Image
मेरठ ब्रेकिंग :- तीन दिन में तीन मौत, आज फिर कोरोना के कारण 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत  हो गई, मेरठ मेंं मृतकों की संख्या हुई 9,
Image