माधवपुरम में अंधाधुंध फायरिंग की गई चलते फिरते लोगों ने चलाई गोली 1को लगी कई लोग बाल-बाल बचे

मेरठ ब्रेकिंग
  मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में माधवपुरम चौकी सेक्टर 1 में अज्जू पंडित के ऑफिस के पास दिनेश रोड़ी के मेन रोड पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई फायरिंग
थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में माधवपुरम में आज कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 7:30 बजे मोटरसाइकिल पर व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई जिस जिसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है एक व्यक्ति रोड मार कर हमला किया घायल व्यक्ति ध्रुव मित्तल पिता रविंद्र कुमार मित्तल है बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के चलते हुए अनमोल व यश पिता भूप बाल्मीकि से रंजिश थी लेकिन घायल ध्रुव कुमार हो गया क्योंकि जब शोर मचा पकड़ो पकड़ो तो ध्रुव पकड़ने के लिए दौड़ा लेकिन ध्रुव को रोड मारकर घायल कर दिया थाना ब्रह्मपुरी की पुलिस छानबीन कर रही है और दोषियों के ऊपर कारवाई कराने का आश्वासन दिया और ध्रुव को मेडिकल के लिए भेज दिया मौके पर भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा पहुंचे उन्होंने ब्रहमपुरी इस्पेक्टर से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की इस्पेक्टर ब्रहमपुरी ने कहा जो अपराधी हैं उनसे सख्ती से निपटा जाएगा बक्शा किसी को नहीं जाएगा


वाइट :-भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा


वाइट :-ध्रुव के पिता


Popular posts
जनपद मेरठ के जागृति विहार में स्थापित की जा रही है। अस्थाई मंडी का  देर रात्रि किया गया निरीक्षण ।
Image
मेरठ स्वास्थ्य विभाग में बढ़ती संख्या को लेकर हड़कंप जारी, 8 नये करोना संक्रमित मिलने से आंकड़े हुये 320, आज कोरोना से मेरठ में 18वीं मौत हुई। 95 हुये सही पहुंचे अपने घर।
Image
मेरठ बिग ब्रेकिंग। अब तक की सबसे बड़ी ख़बर । जिले में कोरोना से 13वीं मौत । जिला अधिकारी मेरठ के तेवर हुए सख्त कोरोनावायरस मरीज की मेडिकल से ऑडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने दिए जांच के आदेश। भाजपा दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत, कुछ ही देर में मेरठ पहुंचेगी टीम।
Image
मेरठ ब्रेकिंग:- कोरोना से 17वीं मौत। मेरठ जिले में सदर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो समेत बुधवार को अब तक कोरोना पॉजिटिव 12 नए केस मिले। कुल संख्या 274 हुई
Image
भारत में सबसे सस्ती दवाईयाँ यहां मिलती हैं। अगर आप करोना पोजिटिव है तो जाने असली सच।
Image