ब्रेकिंंग न्यूज। मेंरठ जलीकोठी घटना की ये थी असली जड़ ।

Meerut Breaking news  मेरठ जलीकोठी मे  स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर पत्थराव।


मेरठ में  आज दिनांक 11 अप्रैल 2020 को लगभग 11:00 बजे देहली गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत दरी वाली मस्जिद में तीन कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ ,थाना प्रभारी देहली गेट और मेडिकल की टीम जाकर उन तीनों को आइसोलेशन सेंटर ले आने का प्रयास करने लगे तो आसपास के कुछ लोग आ गए, जिन्होंने इसका विरोध किया।  हिकमतअमली से तीनों कोरोना पॉजिटिव को मेडिकल टीम के साथ रवाना किया गया । और  जब हॉटस्पॉट एरिया के सीलिंग की कार्यवाही के लिए बैरियर और बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाने लगी तो वहां उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट, थाना पुलिस का विरोध  करते हुए राजकीय कार्य को बाधित किया गया और जब उन लोगों को समझाया गया तो वे सभी उग्र होकर भीड़ के रूप में एकत्र होकर सीलिंग की कार्यवाही का विरोध करने लगे तथा सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मियों की तरफ कुछ ईंट उनके द्वारा  फेंकी गई, जिससे बचने के लिए पीछे हटते समय  सिटी मजिस्ट्रेट बैलेंस बिगड़ने से गिर गए, जिससे उनके हाथ में चोट आ गई ।इसके साथ ही लॉक डाउन के आदेश का उल्लंघन करते हुए,  बिना सोशल  डिस्टेंसिंग के आदेश का पालन करते हुए उक्त लोगों द्वारा एकत्र होकर विधि विरुद्ध कार्य किया गया । उक्त अराजक तत्वों के विरुद्ध थाना देहलीगेट पर मुकदमा अपराध संख्या 80 / 2020 अंतर्गत धारा 147 /148/ 149/ 307/ 332 /333 /336/ 353/ 504/ 506/ 186/ 188/ 269 /270/ 271/ 34 आईपीसी व 7, सीएलए तथा 3, महामारी अधिनियम एवं 51/57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें पुलिस बल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए उपरोक्त घटना में सम्मिलित दरीवाली मस्जिद के मुत वल्ली हाजी इरफान सहित कुल 08  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध  एनएसए की कार्यवाही भी की जाएगी। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।


Popular posts
जनपद मेरठ के जागृति विहार में स्थापित की जा रही है। अस्थाई मंडी का  देर रात्रि किया गया निरीक्षण ।
Image
मेरठ स्वास्थ्य विभाग में बढ़ती संख्या को लेकर हड़कंप जारी, 8 नये करोना संक्रमित मिलने से आंकड़े हुये 320, आज कोरोना से मेरठ में 18वीं मौत हुई। 95 हुये सही पहुंचे अपने घर।
Image
मेरठ बिग ब्रेकिंग। अब तक की सबसे बड़ी ख़बर । जिले में कोरोना से 13वीं मौत । जिला अधिकारी मेरठ के तेवर हुए सख्त कोरोनावायरस मरीज की मेडिकल से ऑडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने दिए जांच के आदेश। भाजपा दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री से की थी शिकायत, कुछ ही देर में मेरठ पहुंचेगी टीम।
Image
मेरठ ब्रेकिंग:- कोरोना से 17वीं मौत। मेरठ जिले में सदर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो समेत बुधवार को अब तक कोरोना पॉजिटिव 12 नए केस मिले। कुल संख्या 274 हुई
Image
भारत में सबसे सस्ती दवाईयाँ यहां मिलती हैं। अगर आप करोना पोजिटिव है तो जाने असली सच।
Image